Shivpal Yadav: चाचा शिवपाल यादव ने बताया कि कैसे आएगा रामराज्य आप भी सुनिए…
Shivpal Yadav: चाचा शिवपाल यादव ने बताया कि कैसे आएगा रामराज्य आप भी सुनिए…
ADVERTISEMENT
Shivpal Yadav: चाचा शिवपाल यादव ने बताया कि कैसे आएगा रामराज्य आप भी सुनिए…
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इटावा में सैफई के पास गींजा गांव में दसवीं के मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे, वहां पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होने सरकार को घूब लपेटे में लिया. उन्होंने कहा कि बिना समाजवाद के रामराज्य नहीं आ सकता है.. जब समाजवाद होगा तभी रामराज्य आएगा. आप सभी जानते हैं, कितने संघर्षों के बाद भी हम सब लोग मिल जुल कर रहते हैं राम के नाम पर धर्म के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है. लेकिन जनता इसको समझने लगी है. इतना ही नहीं. शिवपाल यादव ने आगे कहा कि सरकार ने जितनी झूठी बातें कही थीं. उसके खिलाफ माहौल बन रहा है. जनता के सामने महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार बढ़ता चला जा रहा है. बिना पैसे के कोई काम नहीं हो सकता है.. न्याय नहीं मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
SP’s national general secretary Shivpal Singh Yadav had arrived in Etawah to inaugurate the 10th class fair at Ginja village near Saifai, where he took the government under wraps while addressing the public. He said that Ramrajya cannot come without socialism.. Ramrajya will come only when there is socialism. You all know, even after so many struggles, we all live together. In the name of Ram, society is being divided in the name of religion. But people have started understanding this. Not only this. Shivpal Yadav further said that the government had said all the false things. An atmosphere is being created against him. Inflation, unemployment and corruption are increasing in front of the public. No work can be done without money.. Justice cannot be done.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT