यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं एग्जाम: पहले दिन ही नकल, 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

गौरव कुमार पांडेय

ADVERTISEMENT

16 फरवरी से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का एग्जाम शुरू हो चुका है. पहले दिन ही 58 लाख 85 हजार 745 स्टूडेंट्स में…

social share
google news

16 फरवरी से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का एग्जाम शुरू हो चुका है. पहले दिन ही 58 लाख 85 हजार 745 स्टूडेंट्स में लगभग 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम देने ही नहीं पहुंचे. इसके अलावा एक बार फिर एग्जाम की शुरुआत के साथ ही नकल की घटनाएं भी सामने आई हैं. कई शहरों से ‘मुन्ना भाई’ पकड़े जा रहे हैं, जो किसी दूसरे उम्मीदवार की जगह खुद बैठकर एग्जाम दे रहे

ADVERTISEMENT

कुल मिलाजुलाकर 10वीं और 12वीं के लिए 58 लाख 85 हजार 745 स्टूडेंट्स ने रेजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से हाई स्कूल यानी 10 वीं के स्टूडेंट्स की संख्या 31 लाख 16 हजार से ज्यादा हैं तो वहीं इंटरमीडीएट यानी 12वीं के स्टूडेंट्स की संख्या 27 लाख 69 हजार से ज़्यादा हैं. अब पहले दिन इन सभी में 4,02,054 स्टूडेंट्स एग्जाम देने नहीं आए. 

इनमें से हाई स्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की प्रथम पाली में 2,17,702 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ी. वहीं इंटर मीडिएट की सैन्य विज्ञान परीक्षा में 487 छात्र अनुपस्थित रहे. फिर इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली में हिंदी एवं सामान्य हिंदी की परीक्षा में 1,83,865 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं हाईस्कूल की प्रथम पाली की परीक्षा दूसरों की जगह परीक्षा देने वाले में कुल 9 स्टूडेंट्स पकड़े गए, जिनमें गाजीपुर के 5, मथुरा, जौनपुर, बुलंदशहर और लखनऊ के एक-एक छात्र शामिल हैं. वहीं, हाई स्कूल में 7 छात्र और 3 छात्राएं और इंटरमीडिएट के 1 छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए.

अब ये तो बात नकल की रही. लेकिन कुछ एग्जाम सेंटर ऐसे भी थे जहां व्यवस्था को लेकर लोगों में यानी जो परेंट्स थे. उनमें काफी गुस्सा देखा गया. मुद्दा था एग्जाम हॉल में जाने से पहले एडिटमिट कार्ड और पहचान पत्र का.

ADVERTISEMENT

बहरहाल, ये हाल पहले दिन का था. बता दें कि इस साल बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से राज्य के सभी 8753 परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है. सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ निर्देश दे चुके हैं कि परीक्षा में कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर नकल माफियाओं पर NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT