UP चुनाव: PM मोदी ने बोला ‘परिवारवाद’ पर हमला, प्रियंका ने किया पलटवार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों के बीच जोर-आजमाइश का दौर जारी है. इस बीच यूपी तक ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों के बीच जोर-आजमाइश का दौर जारी है. इस बीच यूपी तक ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका…
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों के बीच जोर-आजमाइश का दौर जारी है. इस बीच यूपी तक ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से खास बातचीत की है.
ADVERTISEMENT
‘प्रधानमंत्री मोदी ने अमेठी में रैली की और परिवारवाद पर बोला कि जमीनी हकीकत से ये परिवारवाद वाले लोग परे हैं’ इस पर प्रियंका ने कहा,
“मैं इसका उल्टा बोलूंगी. सबसे पहले तो मैं कहूंगी कि परिवारवाद से परहेज है तो आपने सारे नेता पुत्र अपनी पार्टी में क्यों लिए…आप तो एक परिवार से परहेज करते हैं, स्पष्ट है, मेरे परिवार से. हम झुकते नहीं हैं आपके सामने.”
प्रियंका गांधी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रियंका ने कहा, “जब मोदी जी आए नहीं यहां पांच साल से और पूरी दुनिया का भ्रमण कर लिए. किसान, आंदोलन कर रहा था और बाहर नहीं आए. किसानों को कुचला गया जीप के नीचे और जिसने कुचला उसके बाप के साथ मंच पर खड़े रहे. अरे खुद मोदी जी ने कहा है कि छुट्टे जानवर की समस्या का उन्हें संज्ञान नहीं था. जिस नेता को यह संज्ञान नहीं है कि यहां पर किसानों पर सबसे बड़ी समस्या क्या है…वो जमीन से जुड़ा हुआ नेता है, या हम हैं?”
‘स्मृति ईरानी ने कहा है प्रियंका गांधी का आतंकवाद से नाता है’ इस पर कांग्रेस महासचिव ने कहा, “हां मेरा नाता है आतंकवाद से. मेरे पिता को आतंकवादियों ने मारा और मेरी दादी को भी. मेरे परिवार के सदस्य शहीद हुए हैं इस देश के लिए, बंद करिए ये सब कहना.”
‘क्या बीजेपी नर्वस है, रूस और यूक्रेन का जिक्र ले आए हैं प्रधानमंत्री जी?’ इस सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा, “देखिए उन्हें तो बहाना चाहिए. कल मुझ से एक पत्रकार ने पूछा कि महंगाई क्या रूस की वजह से बढ़ रही है? मैंने कहा महंगाई तो पांच सालों से बढ़ रही है. रूस में तो अभी हुआ है ये सब, लेकिन ये बहाने हैं. आप काम नहीं कर रहे हैं, यहां तमाम परेशानी हैं.”
ADVERTISEMENT
(पूरा इंटरव्यू देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)
प्रियंका गांधी का तंज, ‘सर्वज्ञानी, अंतर्यामी PM को पता ही नहीं छुट्टे जानवरों की समस्या’
ADVERTISEMENT