UP PCS J Topper : पान वाले की बेटी ने किया यूपी टॉप, एक-एक नंबर से रह जा रहा था हर बार का पेपर!
निशी गुप्ता के पिता निरंकार गुप्ता एक पान की दुकान चलाते हैं और पान का व्यापार करने वाले की बेटी निशि ने यूपी में पीसीएस जे टॉप करके पिता का मन तो बढाया
ADVERTISEMENT
निशी गुप्ता के पिता निरंकार गुप्ता एक पान की दुकान चलाते हैं और पान का व्यापार करने वाले की बेटी निशि ने यूपी में पीसीएस जे टॉप करके पिता का मन तो बढाया
ADVERTISEMENT
शिक्षा किसी की मोहताज नहीं होती लगन और मेहनत का जज्बा हो तो सफलताएं किसी भी घर और स्थान से निकल सकती हैं.. यह साबित कर दिया है कानपुर की निशी गुप्ता ने. निशी गुप्ता के पिता निरंकार गुप्ता एक पान की दुकान चलाते हैं और पान का व्यापार करने वाले की बेटी निशि ने यूपी में पीसीएस जे टॉप करके पिता का मन तो बढाया ही साथ ही अपनी प्रतिभा को भी साबित कर दिया है. निशि इसके पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों में इस परीक्षा को दे चुकी थी.जहां सिर्फ एक-एक नंबर से निशि का सिलेक्शन रुक गया था..
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT