10 July राशिफल: इस राशि के लोगों के पास आज अचानक आएगा धन

10 july 2024

श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के महंत और ज्योतिषाचार्य रोहित शास्त्री से जानिए आज का राशिफल. 

Credit: यूपी तक

मेष राशि वालों का आत्मविश्वास उन्हें विरोधियों से आगे ले जाएगा. अचानक धन आने के योग हैं.

Credit: AI

वृष राशि वाले अपने नीचे काम करने वालों से परेशान रह सकते हैं. दांपत्य जीवन में हैं, तो शादी के बाहर वाले अफेयर से बचें. 

Credit: AI

मिथुन राशि वालों के लिए वर्कप्लेस पर कुछ बेहतर करने का दिन है. परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए प्रयास करेंगे. 

Credit: AI

कर्क राशि वालों का आज कोई कठिन काम पूरा होगा, जिससे वर्क प्लेस पर तारीफ मिल सकती है.

Credit: AI

सिंह राशि वालों के जूनियर्स उनकी मदद करेंगे. स्टूडेंट्स किसी दूसरी जगह दिमाग लगाने की बजाय पढ़ाई करें. 

Credit: AI

कन्या राशि वालों को वर्कप्लेस पर कुछ परेशानियों से रूबरू होना पड़ सकता है. परिवार में आनंद रहेगा.

Credit: AI

तुला राशि वालों का फास्ट एक्शन उनको दूसरों से आगे लेकर जाएगा. इनकम के नए सोर्स दिख सकते हैं.

Credit: AI

वृश्चिक राशि वालों को नया काम मिलेगा. स्टूडेंट्स को नशे के चक्करों से बचने की सलाह है.

Credit: AI

धनु राशि वालों को अपने वर्कप्लेस में इनाम मिल सकता है. परिवार में गलतफहमी दूर होगी.

Credit: AI

मकर राशि वालों के लिए नई नौकरी के अवसर बन सकते हैं. फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकें.

Credit: AI

कुंभ राशि वालों के लिए वर्कप्लेस पर सुस्त रफ्तार भारी पड़ सकती है. व्यक्तिगत कार्यों में परिवार का सहयोग मिलेगा. 

Credit: AI

मीन राशि वाले बच्चों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताएं. कारोबार में कोई खास मुनाफे के योग नहीं दिख रहे हैं.

Credit: AI