मां लक्ष्मी जिन्हें धन और समृद्धि की देवी माना जाता है. इनके रूठ जाने पर घर में कुछ संकेत नजर आ सकते हैं.
Credit:AI
अगर इन संकेतों का अनुभव हो रहा है, तो यह माना जाता है कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद घर से दूर हो रहा है.
Credit:AI
ऐसी मान्यता है कि झाड़ू में देवी लक्ष्मी का वास होता है. अगर घर में झाड़ू लगातार टूटने लगे तो इसे भी देवी लक्ष्मी के रुष्ट होने का इशारा समझा जाता है.
Credit:AI
ऐसा कहा जाता है कि तुलसी में स्वयं देवी लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए जब तुलसी का पौधा सूखने लगे तो समझ लें कि धनलक्ष्मी रुष्ट हो चुकी हैं.
Credit:AI
बाथरूम या किचन के नल से लगातार पानी का टपकना अशुभ माना गया है. ये धन हानि का संकेत होता है, जो देवी लक्ष्मी के नाराज होने का इशारा देता है.
Credit:AI
अगर घर में बार-बार दूध गिर रहा है तो यह भी एक अशुभ संकेत है. ऐसे संकेत मिलने पर आपको मां लक्ष्मी से अपनी पूर्व में हुई किसी गलती की क्षमा मांगनी चाहिए.
Credit:AI
अगर आपके परिवार में अचानक से आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होने लगें, जैसे कि व्यापार में नुकसान या आय का स्रोत कम होना, तो यह संकेत हो सकता है कि मां लक्ष्मी आपसे नाराज हैं.
Credit:AI
परिवार के सदस्यों में बार-बार स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही हैं, तो यह भी लक्ष्मी माता के रूठने का संकेत हो सकता है. यह संकेत कर सकता है कि घर में सकारात्मक ऊर्जा की कमी हो गई है.
Credit:AI
अगर घर में लगातार कलह और विवाद बढ़ रहे हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद घर से दूर हो रहा है. यह परिवार में असंतोष और असमंजस का संकेत है.
Credit:AI