IAS अफसर बनते हैं इन तारीखों पर जन्मे बच्चे!

15 Nov 2024

खास तारीखों पर जन्मे बच्चों में अनोखी क्षमताएं होती हैं. ये तिथियां एक विशेष मूलांक से जुड़ी होती हैं.

Credit:AI

जिन बच्चों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक एक होता है.  

Credit:AI

एक मूलांक वाले इन बच्चों पर सूर्य ग्रह का प्रभाव होता है, जो इन्हें अनेक विशेषताएं प्रदान करता है.  

Credit:AI

इस तारीख में जन्मे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में काफी अच्छा करते हैं और इनके IAS, IPS जैसे बड़े अफसर बनने की संभावना होती है.

Credit:AI

ये बच्चे बचपन से ही स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं. इन्हें किसी पर निर्भर रहना पसंद नहीं होता है.

Credit:AI

इनमें जन्मजात नेतृत्व क्षमता होती है. ये सहज ही दूसरों को प्रेरित करते हैं और उनका नेतृत्व करते हैं.

Credit:AI

इनमें भरपूर आत्मविश्वास होता है. ये अपनी क्षमताओं पर भरोसा करते हैं और हर काम को सफलतापूर्वक करने की इच्छा रखते हैं.

Credit:AI

ये बच्चे निडर होते हैं. ये किसी भी चुनौती से डरते नहीं हैं और हर मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं.

Credit:AI

ये बच्चे तेज बुद्धि वाले होते हैं. ये नई चीजें जल्दी सीख लेते हैं. इनमें पढ़ाई के प्रति स्वाभाविक रुचि होती है. ये स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.  

Credit:AI

यह मान्यताओं पर आधारित है.  यूपीTak इसकी पुष्टि नहीं करता है

Credit:AI