IAS, IPS बनते हैं इस तारीख को जन्मे बच्चे, कहलाते हैं सूर्यपुत्र की संतान

29 June 2024

Credit: AI

खास तारीखों पर जन्मे बच्चों में अनोखी क्षमताएं होती हैं. ये तिथियां एक विशेष मूलांक से जुड़ी होती हैं.

Credit: AI

जिन बच्चों का जन्म 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक एक होता है. 

Credit: AI

एक मूलांक वाले इन बच्चों पर सूर्य ग्रह का प्रभाव होता है, जो इन्हें अनेक विशेषताएं प्रदान करता है. इन्हें सूर्यपुत्र की संतान कहा जाता है. 

Credit: AI

इस तारीख में जन्मे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में काफी अच्छा करते हैं और इनके IAS, IPS जैसे बड़े अफसर बनने की संभावना होती है.

Credit: AI

ये बच्चे बचपन से ही स्वतंत्र रहना पसंद करते हैं. इन्हें किसी पर निर्भर रहना पसंद नहीं होता है.

Credit: AI

इनमें जन्मजात नेतृत्व क्षमता होती है. ये सहज ही दूसरों को प्रेरित करते हैं और उनका नेतृत्व करते हैं.

Credit: AI

इनमें भरपूर आत्मविश्वास होता है. ये अपनी क्षमताओं पर भरोसा करते हैं और हर काम को सफलतापूर्वक करने की इच्छा रखते हैं. 

Credit: AI

ये बच्चे निडर होते हैं. ये किसी भी चुनौती से डरते नहीं हैं और हर मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. 

Credit: AI

ये बच्चे तेज बुद्धि वाले होते हैं. ये नई चीजें जल्दी सीख लेते हैं. इनमें पढ़ाई के प्रति स्वाभाविक रुचि होती है. ये स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. 

Credit: AI

ये बच्चे रचनात्मक होते हैं. इनमें कला, संगीत, नृत्य, या लेखन जैसी किसी न किसी क्षेत्र में प्रतिभा होती है.

Credit: AI