इस मूलांक की लड़कियों का ननद से रहता है छत्तीस का आंकड़ा

23 Oct 2024

अक्सर हम देखते हैं कि कुछ परिवारों में ननद और भाभी के बीच रिश्ते में अनबन और टकराव होते हैं.

Credit:AI

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इसका कारण लड़कियों के मूलांक से जुड़ा हो सकता है.

Credit:AI

कुछ खास मूलांक वाली लड़कियों का ननद के साथ छत्तीस का आंकड़ा रहता है.आइए जानते हैं कि कौन से मूलांक की लड़कियों का ननद से क्यों नहीं बन पाता और इसके पीछे ज्योतिषीय वजहें क्या हो सकती हैं.

Credit:AI

मूलांक 1 वाले लोग स्वाभाविक रूप से आत्मविश्वासी और लीडरशिप क्वालिटी वाले होते हैं.

Credit:AI

ये लोग अपनी बातों पर कायम रहते हैं और किसी की दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करते.

Credit:AI

ननद के साथ इनके टकराव की संभावना इसलिए रहती है क्योंकि दोनों ही अपनी राय को सर्वोपरि मानती हैं और कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं होती.

Credit:AI

वहीं इसके अलावा मूलांक 4 की लड़कियां स्वभाव से विद्रोही और स्वतंत्र होती हैं. इन्हें अपनी आजादी पसंद होती है, और वे किसी के हस्तक्षेप को पसंद नहीं करतीं.

Credit:AI

ननद या कोई अगर इनकी पर्सनल लाइफ या किसी फैसले में दखल देती है तो मूलांक 4 वाली लड़कियां इसे तुरंत चुनौती के रूप में लेती हैं, जिससे दोनों के बीच अनबन की स्थिति पैदा हो जाती है.

Credit:AI

यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है.यूपीTak इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Credit:AI