अंक शास्त्र में हर एक अंक का महत्व होता है. ये मूलांक पर आधारित होते हैं. जो 0 से लेकर 9 अंको के बीच होते हैं.
Credit: AI
आज हम आपको मूलांक 7 की लड़कियों की खासियत के बारें में बताएगें. किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख को जन्मी लड़कियों का मूलांक 7 होता है.
Credit: AI
मूलांक 7 सबसे भाग्यशाली मूलांकों में से एक है. इस मूलांक की लड़कियां अपने जीवन में खूब सफलता पाती हैं.
Credit: AI
इस मूलांक की लड़कियां स्वभाव से शांत और दिल से सच्ची होती हैं. उनकी समझ और सोचने की क्षमता उन्हें बाकी सबसे अलग बनाती है.
Credit: AI
इस मूलांक की लड़कियां प्रेम का दिखावा नहीं करती, जिसे भी चाहती हैं उसे पूरे दिल से चाहती हैं. इस मूलांक की लड़कियां अच्छी पत्नी भी बनती हैं.
Credit: AI
मूलांक 7 की लड़कियां साधारण जीवन जीने में विश्वास रखती हैं और किसी भी प्रकार की चालाकी से दूर रहती हैं.
Credit: AI
मूलांक 7 की लड़कियां परिवार के लिए काफी शुभ मानी जाती हैं. इसके साथ ही ये अपने घर परिवार के लोगों का भी बेहद ख्याल भी रखती हैं.
Credit: AI