अक्सर निकल आता है खाने में बाल, जानें ये किस ओर करता है इशारा

26 July 2024

खाना हमारे जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा है. इसके बिना जीवन की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है.

Credit:AI

शास्त्रों में भोजन को प्रसाद बताया गया है. ऐसे में इसे खाते वक्त शुद्धता का खास ख्याल रखना चाहिए.

Credit:AI

इसके अलावा भी शास्त्रों में भोजन को लेकर कुछ शुभ-अशुभ संकेत बताए गए हैं आज हम उन्हीं पर बात करेंगे.

Credit:AI

बता दें कि अगर आपको भोजन के दौरान बार-बार बाल मिले तो ऐसा भोजन बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

Credit:AI

भोजन में बार-बार बाल मिलना शुभ नहीं होता है.

Credit:AI

मान्यता है कि इससे घर या जीवन में अशुभ राहु का प्रभाव बढ़ा हुआ है.इसके अलावा यह पितृ दोष का भी संकेत है.

Credit:AI

खराब राहु ना सिर्फ स्वाथ्य समस्याओं को बढ़ाता है, बल्कि यह धनहानि, आर्थिक तंगी और अकारण नुकसान का कारण भी बनता है.

Credit:AI

वहीं इसके अलावा भोजन करते वक्त किसी अशुभ समाचार का मिलना या किसी तरह का अवरोध पैदा होना भी अशुभ माना गया है.

Credit:AI

ऐसे में खाना खाते समय और परोसते समय साफ-सफाई का ध्यान रखें और हमेशा बाल को बांधकर रखें.

Credit:AI