'सिंघम' जैसे IPS बनते हैं इस तारीख को जन्मे बच्चे! कहलाते हैं सूर्य की संतान

22 Sep 2024

Credit: AI

ज्योतिषशास्त्र में अंक ज्योतिष यानी न्यूमेरोलॉजी का खास महत्व होता है. मूलांक के आधार पर लोगों का भविष्य समझा जाता है. 

Credit: AI

मूलांक जन्मतिथि के योग से निकलता है और यह एक से लेकर 9 तक होता है. आज हम आपको मूलांक एक (1) की खासियत बताते हैं.

Credit: AI

मूलांक एक का स्वामी ग्रह सूर्य होता है. ऐसे में इस मूलांक वाले बच्चों को सूर्य की संतान कहा जा सकता है. 

Credit: AI

इस मूलांक के बच्चों में जन्म से ही नेतृत्व का गुण होता है. ये बड़े होकर रौबदार पर्सनैलिटी के IAS, IPS बन सकते हैं.

Credit: AI

इस मूलांक के बच्चे साहसी और स्वाभिमानी होते हैं. जिस काम को करते हैं उसे पूरी शिद्दत से करते हैं और पूरा करते हैं. 

Credit: AI

इस मूलांक के बच्चे ओजस्वी वक्ता भी होते हैं. ये अपने तेज दिमाग की ताकत से किसी को भी परास्त कर सकते हैं.

Credit: AI

यह जानकारी सामान्य सूचना पर आधारित है. कोई राय बनाने से पहले अंक ज्योतिष विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Credit: AI