देर तक सोने वाले लोगों की ये 3 चीजें हो जाती हैं बेकार

20 sep 2024

वृंदावन में वास कर रहे धर्मगुरु प्रेमानंद महाराज के सामने लोग अपने दुख-दर्द और समस्याओं के समाधान के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचते हैं.

Credit:प्रेमानंद महाराज/इंस्टा

कुछ समय पहले प्रवचन देते हुए प्रेमानंद महाराज ने बताया था कि सुबह देर तक सोने से इंसान को क्या-क्या नुकसान होते हैं.

Credit:प्रेमानंद महाराज/इंस्टा

बाबा प्रेमानंद के अनुसार, सुबह देर तक सोने वाले लोगों की आयु, सौंदर्य और तेज सब नष्ट हो जाता है.

Credit:प्रेमानंद महाराज/इंस्टा

सुबह उठकर हमेशा सूर्य को अर्घ्य दें. सोते रहने से किसी का भला नहीं होता. पांच मिनट हाथ जोड़कर सूर्य के सामने खड़े रहें.

Credit:प्रेमानंद महाराज/इंस्टा

सुबह सूर्य देव आते हैं इसलिए उनका आदर करने के लिए सुबह शय्या से जरूर उठना चाहिए.

Credit:प्रेमानंद महाराज/इंस्टा

वो कहते हैं, 'अगर कोई रात की ड्यूटी करके आया हो तो उसे अपने घरवालों से कहना चाहिए कि मुझे सुबह बस पांच मिनट के लिए जगा दें ताकि मैं सूर्यदेव का आह्वान कर सकूं.'

Credit:प्रेमानंद महाराज/इंस्टा

प्रेमानंद महाराज का कहना है कि बस पांच मिनट के लिए ही जाग जाओ. बाद में भले ही सो जाओ लेकिन सूर्य देव का आदर जरूर करें.

Credit:प्रेमानंद महाराज/इंस्टा

अगर बुद्धि को शुद्ध रखना है तो सुबह जरूर जल्दी जागें. सूर्य की तरफ थूकना या लघुशंका करना पशुओं का आचरण है. ऐसा करने वालों का सबकुछ नष्ट हो जाता है.

Credit:प्रेमानंद महाराज/इंस्टा