घर में जरूर लगाएं ये 5 पेंटिग्स, होगी पैसों की बारिश

24 Oct 2024

वास्तु और फेंगशुई के अनुसार घर में सही पेंटिंग्स लगाने से न केवल सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. बल्कि धन और समृद्धि भी आकर्षित होती है.

Credit:AI

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में लक्ष्मी का वास हो और पैसों की बारिश हो, तो कुछ खास पेंटिंग्स घर की दीवारों पर लगानी चाहिए.

Credit:AI

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में झरने या बहते पानी की पेंटिंग धन और समृद्धि को आकर्षित करती है. यह पेंटिंग घर में धन के प्रवाह का प्रतीक मानी जाती है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

Credit:AI

सोने के सिक्के समृद्धि और धन के प्रतीक होते हैं. घर में सोने के सिक्कों की पेंटिंग लगाने से पैसों से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं और आय के नए स्रोत बनते हैं. इस पेंटिंग को घर के दक्षिण-पूर्व कोने में लगाना सबसे शुभ माना जाता है.

Credit:AI

फेंगशुई के अनुसार बांस लंबे जीवन, समृद्धि, और विकास का प्रतीक है. हरे बांस की पेंटिंग घर में आर्थिक स्थिरता और विकास को बढ़ावा देती है. इस पेंटिंग को घर के पूर्वी हिस्से में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

Credit:AI

दौड़ते हुए घोड़े उन्नति और ऊर्जा के प्रतीक माने जाते हैं. वास्तु के अनुसार, घर में दौड़ते हुए घोड़ों की पेंटिंग लगाने से सफलता और उन्नति के रास्ते खुलते हैं. यह पेंटिंग खासकर व्यापार और नौकरी में तरक्की के लिए बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है.

Credit:AI

कमल का फूल मां लक्ष्मी का प्रतीक होता है और इसे घर में लगाने से धन और सुख-समृद्धि का आगमन होता है. अगर आप मां लक्ष्मी की कोई सुंदर सी पेंटिंग या कमल के फूल की पेंटिंग अपने घर में लगाते हैं, तो यह घर में लक्ष्मी का स्थाई वास सुनिश्चित करती है.

Credit:AI