नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार करें ये काम

3 Oct 2024

आज 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में माता रानी की पूजा आराधना करने से विशेष फल मिलता है.

Credit:AI

श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष  महंत रोहित शास्त्री के अनुसार, माता रानी को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार मंत्रों को जाप करना चाहिए.

Credit:AI

आइए जानते हैं अपनी राशि अनुसार देवी दुर्गा को क्या अर्पण करना चाहिए और साथ ही किन मंत्रो का जाप करना चाहिए.

Credit:AI

मेष राशि के लोग शिव आराधना करें. स्कंद माता की विशेष पूजा करें. माता को लाल चंदन, लाल पुष्प और सफेद मिष्ठान अर्पण करें.

Credit:AI

वृष राशि के जातक ॐ गं गणपतये नम: का जाप करें. माता के महागौरी स्वरुप की विशेष पूजा करें. पंच मेवा, सुपारी,सफेद चंदन,सफेद पुष्प चढ़ाएं.

Credit:AI

मिथुन राशि के लोग श्री सूक्तम् का 11 पाठ रोज करें.माता ब्रह्मचारिणी रुप की पूजा करें. केला,पुष्प,धूप से माता की पूजा करें.

Credit:AI

कर्क राशि के जातक श्री गणेश चालीसा का पाठ करें. माता के शैलपुत्री रुप का पूजन करें. सफेद बताशे,चावल,दूध,दही माता को अर्पण करें.

Credit:AI

सिंह राशि के जातकों को आदित्यह्रदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. मां कुष्मांडा को विधि-विधान से पूजन करें. तांबे के पात्र में रोली, चंदन, केसर, कपूर से आरती करें.

Credit:AI

कन्या राशि के लोग दुर्गा चालीसा के 7 पाठ रोज करें. मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करें.इसके साथ ही फल,गंगाजल मां को अर्पण करें.

Credit:AI

तुला राशि के लोग रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें. माता के महागौरी स्वरुप का पूजन करें. दूध,दही,चावल,चुनरी चढ़ाएं और घी के दीपक से माता की आरती करें.

Credit:AI

वृश्चिक राशि के लोगों को शिव पूजन,रुद्राभिषेक करना चाहिए. माता दुर्गा के स्कंदमाता रूप की पूजा करें. लाल, फूल, गुड, चावल और लाल चंदन के साथ माता पूजा करें.

Credit:AI

धनु राशि के जातक गुरु चरित्र का पाठ करें. माता के चंद्रघंटा रूप की पूजा करें. हल्दी, केला,केसर, पीले वस्त्र तिल का तेल, पीले फूल माता को अर्पण करें.

Credit:AI

मकर राशि के लोग गायत्री मंत्र का जाप क. माता दुर्गा के कालरात्रि रूप का पूजन करें. सरसों का तेल का दिया, पुष्प, चावल, कुमकुम और सूजी का हलवा माता को अर्पण करें.

Credit:AI

कुंभ राशि के जातक सुंदरकांड का पाठ करें. मां कालरात्रि का पूजन करें. पुष्प, कुमकुम, तेल का दीपक और ऋतु फल माता को अर्पण करें.

Credit:AI

मीन राशि के जातक ॐ नमो भगवते वासुदेवाय और माता बगलामुखी मंत्र का जाप करें. मां चंद्रघंटा का पूजन करें. हल्दी, दूध,चावल, पीले फूल और केले के साथ पूजन करें.

Credit:AI