बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादी साल 2009 में आलिया सिद्दीकी (असल नाम अंजलि पांडे) से हुई थी. दोनों का वैवाहिक जीवन काफी चर्चा में रहा है.
Credit: आलिया/इंस्टा
शादी के बाद आलिया ने अपना नाम बदलकर जैनब रखा. हालांकि, बाद में वह अपने असली नाम आलिया सिद्दीकी से ही जानी गईं.
Credit: आलिया/इंस्टा
नवाजुद्दीन और आलिया के दो बच्चे हैं - एक बेटी शोरा और बेटा यानि. आलिया बच्चों की परवरिश में खास ध्यान देती हैं.
Credit: आलिया/इंस्टा
साल 2020 में आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल की. इस मुद्दे ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं.
Credit: आलिया/इंस्टा
नवाजुद्दीन और आलिया के बीच कई विवादों के बाद मामला कोर्ट तक पहुंचा. हालांकि, दोनों ने बच्चों के भविष्य के लिए सुलह की कोशिशें भी कीं.
Credit: आलिया/इंस्टा
आलिया सिद्दीकी ने खुद को एक स्वतंत्र महिला साबित किया है. तलाक के बीच भी उन्होंने अपने लिए नई राहें तलाशीं और खुद को सशक्त बनाया.
Credit: आलिया/इंस्टा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का स्वभाव हमेशा शांत और संयमित रहा है. उन्होंने विवादों के बीच भी कभी सार्वजनिक रूप से ज्यादा बयानबाजी नहीं की.
Credit: आलिया/इंस्टा