श्वेता तिवारी के बारे में ये सब बातें जानते हैं आप?

21 Dec 2024

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

बीते दिनों खबरें चली थीं कि श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह ने शादी कर ली है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

मगर बाद में श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह ने शादी की खबरों को फर्जी बताया.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

इंटरनेट पर वायरल हुई उनकी फेक वेडिंग फोटो को लेकर विशाल ने बताया कि उन्हें यह तस्वीरें देखकर हंसी आई थी.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह ने सीरियल 'बेगुसराय' और 'खतरों के खिलाड़ी 11' में साथ काम किया है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

श्वेता तिवारी दो बच्चों की मां हैं. उनका पहला तलाक राजा चौधरी से हुआ था और दूसरा तलाक अभिनव कोहली से.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

गौरतरलब है कि 4 अक्टूबर 1980 को श्वेता तिवारी का यूपी के प्रतापगढ़ में जन्म हुआ था. 

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा