शादी के मौके पर हर किसी का सपना होता है कि वह स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखे.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप भी बहन की शादी में कुछ खास पहनने का सोच रही हैं तो श्वेता तिवारी से ब्लाउज डिज़ाइन के आइडियाज ले सकती हैं.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता अपने फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन्स के लिए जानी जाती हैं जो ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देते हैं.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
यहां हम आपको श्वेता तिवारी के बोल्ड ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ कैरी करके जलवा दिखा सकती हैं.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता का डीप नेक ब्लाउज डिजाइन खास अवसरों के लिए परफेक्ट है. यह डिजाइन साड़ी के साथ खूबसूरत लगता है और क्लासिक लुक देता है.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी का फुल स्लीव्स नेट वाला ब्लाउज डिजाइन ट्रेडिशनल लुक के साथ रॉयलिटी भी जोड़ता है. यह साड़ी के साथ बेहद क्लासी दिखता है और शादी में आपको एक ग्रेसफुल लुक देता है.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप कुछ मॉडर्न और ग्लैमरस ट्राई करना चाहती हैं, तो श्वेता का बैकलेस ब्लाउज डिजाइन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह डिजाइन आपको एक स्टाइलिश और बोल्ड लुक देगा.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप मॉडर्न और ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. श्वेता का यह डिजाइन खास मौकों पर बहुत खूबसूरत दिखता है और इसे पहनकर आप आसानी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
बोट नेक डिजाइन क्लासी और एलिगेंट लुक के लिए बेस्ट है. श्वेता तिवारी का यह ब्लाउज डिजाइन किसी भी साड़ी के साथ बेहद रॉयल लगता है.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा