सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कुशल दुबे अपने अनोखे अंदाज और देसी कंटेंट के जरिए इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय हो चुके हैं.
Credit:यूपी तक
कुशल दुबे को लोग उनकी बेबाकी और देसी अंदाज के लिए पसंद करते हैं.
Credit:यूपी तक
बता दें कि कुशल 'The Asstag' नाम से अपना एक इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं जिसे 1.25 मिलियन लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं.
Credit:यूपी तक
कुशल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी बन चुकी है और लोग उनके बारे में जानना भी चाहते हैं.
Credit:यूपी तक
यूपी के जौनपुर जिले के एक गांव भुआंकला के रहने वाले कुशल ने यूपी Tak से बातचीत के दौरान बताया कि वह बचपन से क्रिकेट खेलने के शौकीन थे. उन्होंने दूर-दूर तक एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा था.
Credit:यूपी तक
हालांकि जब वह ग्रेजुएशन के लिए बनारस आए तब उन्हें थिएटर के बारे में जानकारी मिली. इस दौरान उन्होंने काशी विद्यापीठ में डिप्लोमा कोर्स किया.
Credit:यूपी तक
इसके बाद उन्होंने भारतेंदु नाट्य अकादमी (लखनऊ) में एडमिशन लिया लेकिन बीच में ही कोविड की वजह से गांव लौटना पड़ा.
Credit:यूपी तक
कुशल बताते हैं कि शुरू में उन्हें परिवार से सपोर्ट नहीं मिला. लेकिन जब साल 2019 में उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर से स्कॉलरशिप मिली तब उनके पिता ने उनपर भरोसा जताया.
Credit:यूपी तक
इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त सूर्यांश के साथ मिलकर शॉर्ट वीडियोज बनाना शुरू किया जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया.
Credit:यूपी तक
आज कुशल की सोशल मीडिया पर अच्छी पहचान बना चुके हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 101k फॉलोवर्स हैं और उनकी हर वीडियो पर लाखों लाइक्स और कमेंट आते हैं.
Credit:यूपी तक