पार्टी के लिए परफेक्ट है करीना कपूर की ये शिमर सीक्वेन साड़ी

12 Dec 2024

बॉलीवुड की स्टाइल आइकन करीना कपूर ने एक बार फिर अपने शानदार फैशन सेंस से सभी को इंप्रेस किया है.

Credit:करीना कपूर/इंस्टा

हाल ही में करीना ने एक शिमर सीक्वेन साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जो पार्टी के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है.

Credit:करीना कपूर/इंस्टा

उनका यह ग्लैमरस लुक न सिर्फ फैंस बल्कि फैशन क्रिटिक्स की भी तारीफें बटोर रहा है.

Credit:करीना कपूर/इंस्टा

करीना कपूर ने इस शिमरी साड़ी को बेहद एलीगेंट तरीके से स्टाइल किया है. साड़ी में सीक्वेन डिटेलिंग और मेटालिक फिनिश इसे बेहद ग्लैमरस बना रही है.

Credit:करीना कपूर/इंस्टा

उन्होंने इसे एक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया, जो उनके लुक को और भी अधिक ग्रेसफुल बना रहा था.

Credit:करीना कपूर/इंस्टा

करीना ने मिनिमल मेकअप लुक चुना है जिसमें न्यूड लिपस्टिक और सटल आईशैडो शामिल है. उन्होंने अपने बालों को पीछे बांध रखा है जो उनके लुक को और निखार रहा है.

Credit:करीना कपूर/इंस्टा

पार्टी में ग्लैमर एड करने के लिए यह साड़ी बेस्ट है. इस तरह की साड़ियां न केवल स्टाइलिश होती हैं, बल्कि पहनने में भी आरामदायक होती हैं.

Credit:करीना कपूर/इंस्टा

अगर आप इस पार्टी सीजन में भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं, तो करीना कपूर की यह शिमरी सीक्वेन साड़ी आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकती है.

Credit:करीना कपूर/इंस्टा