रील 'दुश्मन' कोमोलिका और श्वेता तिवारी को एक साथ देख हैरान हुए लोग

12 Dec 2024

टेलीविजन के सुपरहिट शो कसौटी जिंदगी के चर्चित कलाकार श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया एक साथ नजर आईं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

बता दें कि श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोमोलिका बनी उर्वशी श्वेता से स्टाइलिंग टिप्स मांगती हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

यह वीडियो एक ऐड के दौरान का है, जिसमें दोनों अपने शो के कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

ऐसे में अपनी सीधी साधी प्रेरणा को कोमोलिका के साथ देख फैंस काफी खुश हैं.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

यूट्यूब इंडिया का यह ऐड हर किसी का ध्यान खींच रहा है. शो की निर्माता एकता कपूर ने भी इस क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "बहुत बढ़िया" और साथ में हंसी के इमोटिकॉन भी दिया है.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

बता दें कि 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका और प्रेरणा के बीच की केमिस्ट्री सबसे ज्यादा चर्चित थी.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा

कोमोलिका ने एक वैंप का रोल प्ले किया था. वहीं प्रेरणा एक सीधी-साधी लड़की के रोल में दिखी थीं. दोनों ने एक-दूसरे की दुश्मन बनकर टीवी में खूब नाम कमाया.

Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा