क्रिसमस का त्योहार नजदीक है और पार्टी का प्लान बनाते समय सबसे बड़ी चिंता होती है, परफेक्ट आउटफिट का चुनाव.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप इस बार कुछ हटकर और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो बॉलीवुड स्टार श्वेता बच्चन की ड्रेसिंग सेंस से प्रेरणा ले सकती हैं.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता तिवारी के परफेक्ट और एलीगेंट लुक्स किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट हो सकते हैं.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
रेड क्रिसमस का सिग्नेचर रंग है, और श्वेता बच्चन का रेड गाउन लुक एकदम शानदार है. सिंपल कट और मीनिमल एक्सेसरीज के साथ यह ड्रेस आपको ग्रेसफुल और बोल्ड लुक देती है
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप पार्टी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो श्वेता की ब्लैक स्लिट ड्रेस से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. यह ड्रेस स्लीक और स्टाइलिश लुक देती है.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
शिमरी आउटफिट्स पार्टी के लिए हमेशा परफेक्ट होते हैं. श्वेता की गोल्ड शिमरी ड्रेस आपको पार्टी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना सकती है.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
अगर आप आरामदायक लेकिन ट्रेंडी लुक चाहती हैं, तो श्वेता के वॉर्डरोब से स्लीक ब्लैक या व्हाइट जंपसूट आइडिया ले सकती हैं.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा
श्वेता की फ्लोरल ड्रेस सर्दियों के लिए एकदम परफेक्ट है. यह लुक कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी है.
Credit:श्वेता तिवारी/इंस्टा