अनुष्का और बच्चों के लिए ये किससे भिड़ गए विराट कोहली?

19 Dec 2024

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली हाल ही में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वाम‍िका कोहली और अकाय कोहली के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे.

Credit:विराट कोहली/इंस्टा

इस दौरान एक ऑस्ट्रेलियाई चैनल की  पत्रकार ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया ज‍िस पर विराट भड़क उठे.

Credit:विराट कोहली/इंस्टा

कैमरे को देखते ही विराट ने तुरंत पत्रकार से बातचीत की और अनुरोध किया कि उनकी तस्वीरें और वीडियो इस्तेमाल किए जा सकते हैं, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें.

Credit:विराट कोहली/इंस्टा

परिवार की प्राइवेसी को लेकर विराट कोहली ने सख्त रुख अपनाया. उन्होंने महिला पत्रकार से कहा कि यह उनके परिवार की निजता का मामला है और वह चाहते हैं कि इसे सम्मान दिया जाए.

Credit:विराट कोहली/इंस्टा

हालांकि पत्रकार ने ऑस्ट्रेलियाई कानून का हवाला देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थान पर वीडियो और तस्वीरें लेने पर कोई रोक नहीं है. इस पर विराट नाराज हो गए और दोनों के बीच बहस बढ़ गई.

Credit:विराट कोहली/इंस्टा

हालांकि जब विराट को बताया गया कि उनके बच्चों का फिल्मांकन नहीं किया जा रहा है तब उन्होंने मीडिया को स्थिति स्पष्ट करने में एक मिनट का समय लिया और यहां तक ​​कि चैनल के कैमरामैन से हाथ भी मिलाया.

Credit:विराट कोहली/इंस्टा

ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक, सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी सेलिब्रिटी की तस्वीरें या वीडियो लेना कानूनन गलत नहीं है.

Credit:विराट कोहली/इंस्टा

यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई है. कुछ लोग विराट कोहली के परिवार की प्राइवेसी के समर्थन में हैं, तो कुछ का मानना है कि सेलिब्रिटी होने के नाते उन्हें ऐसी स्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए.

Credit:विराट कोहली/इंस्टा