नाखून खाना किसी बड़ी बीमारी की संकेत तो नहीं?

25 july 2024

बच्चें हो या बड़े नाखून चबाने की आदत बेहद कॉमन है जिसकी कई वजहें हो सकती हैं.

Credit:AI

एक थ्योरी के अनुसार नाखून चबाने से लोग अपने भावनाओं को छुपाने की कोशिश करते हैं.

Credit:AI

आइए जानने की कोशिश करते हैं कि हमेशा नाखून चबाने की क्या वजह होती है.

Credit:AI

स्ट्रेस और एनजाइटी नाखून चबाने का सबसे बड़े कारणों में से एक है. जब लोग किसी भी बात को लेकर टेंशन में होते हैं तो वह नाखून चबाना शुरू कर देते हैं.

Credit:AI

ओसीडी के कारण भी कुछ लोग नाखून चबाने के आदि हो जाते हैं. इसके साथ ही फ्रस्टेशन भी एक अहम कारण हो सकता है.

Credit:AI

इसके अलावा यह भी देखा गया है कि जब कोई व्यक्ति अपने इमोशन को संभाल नहीं पाता है ऐसे में भी वह नाखून चबाना शुरू कर देता है.

Credit:AI