क्या व्हिस्की की तुलना में वोदका ठीक है? गलतफहमी दूर कर लीजिए

7 Sep 2024

Credit: AI

वैसे तो शराब पीना हानिकारक है, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग इसका सेवन करते हैं. 

Credit: AI

अक्सर लोग यह तर्क देते हैं कि व्हिस्की की तुलना में वोदका या बीयर कम नुकसान करती है. पर ऐसा वाकई में है क्या? चलिए वोदका की बात करते हैं. 

Credit: AI

व्हिस्की और वोदका दोनों में 40% से अधिक एल्कोहल होता है. लेकिन वोदका में कंजेनर्स (byproducts) कम होते हैं, इसलिए इससे हैंगओवर कम होता है. 

Credit: AI

व्हिस्की की तुलना में वोदका में कम कैलोरी होती है. इसके अलावा इसमें एडिटिव्स कम होते हैं, इसलिए इसे ज्यादा प्योर माना जाता है.

Credit: AI

व्हिस्की में शुगर लेवल वोदका की तुलना में ज्यादा होता है. शुगर आपके मेटाबोलिक हेल्थ पर असर डालती है. 

Credit: AI

व्हिस्की कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाती है. वोदका को इस मामले में न्यू्ट्रल माना जा सकता है, हालांकि असर इसका भी होता ही है.

Credit: AI

मॉडरेशन में ली गईं ड्रिंक्स के उतने नुकसान नहीं हैं. लेकिन अधिक मात्रा में सेवन या इसका एडिक्ट होना काफी नुकसानदायक है.

Credit: AI

कुल मिलाजुलाकर आप यह जानिए कि शराब व्हिस्की हो या वोदका, इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ही है.

Credit: AI