image 4963442

माधुरी दीक्षित के डॉक्टर पति ने बताया वेट लॉस का फॉर्मूला,जानें कैसे घटेगी मोटी चर्बी

3 June 2024

uptak 1
image 8375402

बॉलीवुड की डीवा माधुरी दीक्षित के हस्बैंड डॉ.श्रीराम नेने अक्सर अपने सोशल मीडिया पर हेल्थ से रिलेटेड टिप्स शेयर करते रहते हैं.

credit:Madhuri dixit/ insta

image 551094

हाल ही में डॉ नेने ने अपनी वाइफ माधुरी के साथ एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने माधुरी से वजन कम करने पर बातचीत की.

credit:Madhuri dixit/ insta

image 9220589

उनसे बात करने के साथ डॉ नेने ने कहा था कि वजन काम करने के लिए डाइट और ईटिंग हैबिट्स पर काफी ध्यान देना पड़ता है. इसके बाद ही कोई वर्कआउट काम करेगा.

credit:Madhuri dixit/ insta

डॉ नेने ने बताया कि ओवरवेट लोगों को नोट्स बनाना चाहिए जिसमें उन्हें अपनी सारी दिक्क्तें लिखनी चाहिए ताकि वो अपने एक्सपर्ट से शेयर कर सकें.

credit:Shriram nene/insta

इसके बाद हमेशा अपने बॉडी के मेजरमेंट जैसे  पेट , चेस्ट, कमर, थाइज , और गर्दन पर ध्यान देना चाहिए ताकि आगे आपकी बॉडी बदले तो आपको पता चले.

credit:Shriram nene/insta

उन्होंने बताया कि आप जो भी खाते हैं वो आपके शरीर को प्रभावित करता है ,वजन बढ़ने में 80 प्रतिशत आपकी डाइट जिम्मेदार होती है.

credit:Shriram nene/insta

अपने कैलोरी बर्न और कैलोरी इन्टेक पर ध्यान रखना चाहिए और हमेशा स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो करना चाहिए.

credit:Madhuri dixit/ insta

उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि हमेशा पॉजिटिव माइंड रखें ,आपका माइंड भी वेट लॉस में काफी मदद करता है.

credit:Shriram nene/insta