फंगस वाली प्याज खानी चाहिए या नहीं?

17 Oct 2024

अक्सर प्याज के कुछ हिस्से में काले धब्बे दिखाई देते हैं, जिसे देखकर लोग कंफ्यूज होते हैं कि इसे खाना चाहिए या नहीं.

Credit:AI

बता दें कि प्याज के उपर दिखने वाले काले धब्बे फंगस होते हैं जिन्हें नहीं खाना चाहिए.

Credit:AI

फंगस वाली प्याज में मायकोटॉक्सिन्स नामक हानिकारक रसायन पैदा हो सकते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक होते हैं.

Credit:AI

ये टॉक्सिन्स खाने से फूड पॉइजनिंग, अलर्जी या अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

Credit:AI

ऐसे में अगर प्याज के ऊपर हल्की परत दिखाई दे तो उस हिस्से को निकालकर फिर इस्तेमाल करना चाहिए.

Credit:AI

हालांकि प्याज की ऊपरी सतह पर दिखने वाला फंगस आंतरिक हिस्सों में भी फैल सकता है, भले ही यह तुरंत दिखाई न दे.

Credit:AI

प्याज का एक हिस्सा साफ दिखने के बावजूद उसमें फंगस के कण हो सकते हैं, इसलिए पूरी प्याज को ही फेंक देना सुरक्षित होता है.

Credit:AI

प्याज खरीदते समय ध्यान रखें कि उनमें कोई फंगस या सड़न के लक्षण न हों. प्याज के बाहरी हिस्से पर काले या हरे रंग के धब्बे फंगस का संकेत हो सकते हैं.

Credit:AI

प्याज को ठंडी, सूखी और हवादार जगह पर स्टोर करें जिससे उनमें फंगस का विकास न हो सके.

Credit:AI