यूपी में बढ़ रहा Dengue का खतरा, जानें इससे बचाव का सही तरीका

Arrow

फोटो: यूपी तक

डेंगू एक मौसमी बीमारी है जो मुख्य रूप से एडीज मॉस्किटो (Aedes mosquito) के काटने से होती है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

ये एक वायरल बीमारी है, जिसमें फीवर, सिरदर्द, और मांसपेशियों में दर्द, आदि के लक्षण होते हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

डेंगू से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है एडीज मॉस्किटो से बचना.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इससे बचाव के लिए मॉस्किटो रेपलेंट्स, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.

Arrow

फोटो: यूपी तक

अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को शाम होने से पहले बदं कर दें.

Arrow

फोटो: यूपी तक

शरीर को पूरी तरह से कवर करने वाले कपड़े पहनें. सुनिश्चित करें कि आसपास पानी इकट्ठा ना हो.

Arrow

फोटो: यूपी तक

डेंगू के लक्षणों के बारे में पता रखें और अगर आपको कोई लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

Arrow

बेटी आराध्या की कौन सी आदत है अभिषेक को पसंद, खुद एक्टर ने बताया

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें