एंग्जायटी से तुरंत छुटकारा दिलाएंगे ये आसान योगासन

26 July 2024

एंग्जायटी से छुटकारा पाने के लिए योग सबसे अच्छा उपाय है. ऐसा करने से आपकी टेंशन कम होती है.

Credit:AI

अगर आप को एंग्जायटी महसूस होती है और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन योगासन को रोजाना सुबह जरूर करें.

Credit:AI

विचलित मन को शांत करने के लिए ध्यान (Meditation) करना सबसे अच्छा योग है. इससे शांति मिलती है और निरंतर अभ्यास से भविष्य में होने वाली चिंताओं से दूर करने में भी हमारी मदद करता है.  

Credit:AI

एंग्जायटी में शवासन करना काफी अच्छा माना जाता है. यह आसान शरीर और मन को पूरी तरह आराम देने में मदद करता है.

Credit:AI

उत्तानासन ब्रेन में ब्लड फ्लो बढ़ा देता है. जिसके बाद, चिंता धीरे-धीरे कम होने लगती है और ब्रेन को भी कंट्रोल करता है.

Credit:AI

अनुलोम-विलोम श्वास प्रक्रिया को नियंत्रित रखता है और मन और दिमाग को शांति प्रदान करता है.

Credit:AI