अगर आप कब्ज से परेशान हैं तो आपकी डाइट में फाइबर युक्त फल शामिल करना बेहद फायदेमंद हो सकता है.
Credit:AI
ये फल न केवल पाचन तंत्र को बेहतर बनाते हैं बल्कि पेट साफ करने में भी मदद करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे फलों के बारे में जो कब्ज की समस्या को दूर करने में कारगर हैं.
Credit:AI
पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. इसका फाइबर कंटेंट मल को नरम करता है और पेट साफ करने में मदद करता है.
Credit:AI
अमरूद में मौजूद घुलनशील और अघुलनशील फाइबर कब्ज को दूर करने में सहायक होता है. इसके बीज पाचन तंत्र को उत्तेजित करते हैं.
Credit:AI
संतरे में फाइबर और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. यह पाचन को दुरुस्त करता है और मल त्याग को आसान बनाता है.
Credit:AI
पके हुए केले में फाइबर और नेचुरल शुगर होती है जो पाचन क्रिया को सुधारती है. यह पेट के बैक्टीरिया को संतुलित रखने में मदद करता है.
Credit:AI
सेब में पेक्टिन नामक फाइबर होता है जो आंतों को सक्रिय करता है और मल त्याग में मदद करता है.
Credit:AI
नाशपाती में सॉल्यूबल फाइबर और पानी की मात्रा अधिक होती है, जो मल को नरम बनाती है.
Credit:AI