बागपत की ये मिठाई है मशहूर, दूर-दूर से खाने आते हैं लोग

25 July  2024

उत्तर प्रदेश में कई ऐसी जगहें हैं जहां की मिठाईयां काफी प्रसिद्ध हैं.

Credit: AI

ऐसे में आज हम बागपत की फेमस बालूशाही के बारे में बताएंगे जिसके स्वाद के आगे आप सब कुछ भूल बैठेंगे.

Credit: AI 

बालूशाही को शुद्ध देसी घी में तैयार किया जाता है और इसे बनाते वक्त क्वालिटी का बहुत ध्यान रखा जाता है.

Credit:AI 

बागपत में मौजूद 'भगवान जी स्वीट्स' की बालूशाही धीरे -धीरे लोगो की पहली पसंद बनती जा रही है और दिल्ली से लेकर सहारनपुर तक इसके चर्च सुनने को मिलते हैं.

Credit: AI 

इस बालूशाही को शुद्ध देसी घी, मैदा, ड्राई फ्रूट्स से 4 घंटे में तैयार किया जाता है और ये इतनी स्वादिष्ट होती है कि लोग उंगलियां चाटते रहे जाते हैं.  

Credit: AI 

इस बालूशाही को शुद्ध देसी घी, मैदा, ड्राई फ्रूट्स से 4 घंटे में तैयार किया जाता है और ये इतनी स्वादिष्ट होती है कि लोग उंगलियां चाटते रहे जाते हैं.  

Credit: AI 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां एक दिन में बालूशाही की बिक्री 50 किलो तक हो जाती है.

Credit: AI 

इसे खरीदने के लिए लोग दूर -दूर से आते हैं और इसकी क्वालिटी पर बिल्कुल भी कंप्रोमाइज नहीं किया जाता है

Credit: AI