पार्टनर से प्यार का इजहार करने का सबसे रोमांटिक तरीका है उसे "किस" करना.
Credit:AI
हालांकि कई बार कपल्स के बीच इस रोमांटिक मोमेंट को पार्टनर की दाढ़ी परेशान कर सकती हैं.
Credit:AI
इसकी वजह है बीयर्ड बर्न(beard burn) जिसमें किस करने के बाद पार्टनर को इरिटेशन या जलन महसूस हो सकती है.
Credit:AI
हमारे सहयोगी 'इंडिया टुडे' से बात करते हुए स्किन एक्सपर्ट्स डॉ. वीनू जिंदल कहती हैं कि दाढ़ी का जलना एक प्रकार का कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस है जो आमतौर पर चेहरे की संवेदनशील त्वचा पर खुरदुरे बालों के रगड़ने से होता है.'
Credit:AI
बीयर्ड बर्न की वजह के बारे में बात करते हुए डॉ विदुषी जैन ने बताया कि जिन लोगों की दाढ़ी के बाल मोटे और खुरदुरे होते हैं, उनके बाल त्वचा के संपर्क में आने पर अधिक रगड़ पैदा करते हैं, जिससे जलन और रैशेज होते हैं.
Credit:AI
दाढ़ी और त्वचा के बीच बार-बार फ्रिक्शन भी इरिटेशन को बढ़ाता है, जिससे स्किन पर रेडनेस और हल्के रैशेज हो सकते हैं.
Credit:AI
बीयर्ड बर्न के सामान्य लक्षणों में लालिमा, खुजली, खराश, हल्की सूजन और कभी-कभी प्रभावित एरिया में जलन शामिल है.
Credit:AI
बीयर्ड बर्न से से बचने के लिए बीयर्ड ऑयल या मॉइस्चराइजर का यूज करें ताकि बाल मुलायम रहें.
Credit:AI
समय-समय पर दाढ़ी को ट्रिम करें ताकि बाल ज्यादा खुरदुरे न हों और साफ-सुथरे रहें.
Credit:AI
हफ्ते में एक बार दाढ़ी के आसपास की स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें ताकि डेड स्किन हटे और नमी बरकरार रहे.
Credit:AI