a5adb99b25a6e117383d1f30b748d760ITG 1744266892220

कंसीलर लगाते हुए न करें ये गलतियां, मेकअप दिखेगा फ्लॉलेस

10 April 2025

uptak 1
15246f2b1677bfd56d36a121f9a19c99ITG 1744266890885

कंसीलर मेकअप रूटीन का अहम हिस्सा है, जो चेहरे की खामियों को छिपाने में मदद करता है. लेकिन अगर इसे गलत तरीके से लगाया जाए तो इसका असर पूरी लुक पर पड़ सकता है, इसलिए जानिए कंसीलर लगाते समय होने वाली कुछ सामान्य गलतियों से कैसे बचें.

Picture Credit: AI

4785a80ae021acc8d4f7a770fa97ea48ITG 1744267010935

गलत शेड का कंसीलर चुनना – कंसीलर का शेड आपकी स्किन टोन से मेल खाना चाहिए। हल्का कंसीलर डार्क सर्कल्स को और गहरा बना सकता है, जबकि बहुत गहरा कंसीलर पिगमेंटेशन को कवर नहीं कर पाता.

Picture Credit: AI

67a9594276e9c518fafe1df40ae1098cITG 1744266968880

बहुत ज्यादा कंसीलर लगाना – बहुत ज्यादा कंसीलर लगाने से यह सेट नहीं हो पाता और यह झुर्रियों में भर सकता है. सिर्फ उतना ही कंसीलर लगाएं जितना ज़रूरी हो.

Picture Credit: AI

ब्लेंड न करना – कंसीलर लगाकर उसे अच्छे से ब्लेंड करना बहुत जरूरी है. अगर कंसीलर को ठीक से मिक्स नहीं किया जाएगा, तो यह आपकी त्वचा से बाहर दिखेगा और मेकअप का लुक अस्वाभाविक लगेगा.

Picture Credit: AI

कंसीलर को आंखों के नीचे न लगाना – आंखों के नीचे हल्का कंसीलर न लगाना कंसीलर को सही से सेट नहीं होने देता, जिससे डार्क सर्कल्स और पिगमेंटेशन साफ दिख सकते हैं.

Picture Credit: AI

स्मज करना – कंसीलर को लगाते वक्त उंगलियों से ज्यादा दबाव डालकर स्मज करना मेकअप को खराब कर सकता है. इसे हल्के हाथ से टैप करके ब्लेंड करें.

Picture Credit: AI

फाउंडेशन और कंसीलर का असंतुलन – अगर कंसीलर और फाउंडेशन दोनों अलग-अलग फॉर्मुले और शेड्स में हों, तो मेकअप असंयमित और अस्वाभाविक नजर आता है.

Picture Credit: AI