कंसीलर मेकअप रूटीन का अहम हिस्सा है, जो चेहरे की खामियों को छिपाने में मदद करता है. लेकिन अगर इसे गलत तरीके से लगाया जाए तो इसका असर पूरी लुक पर पड़ सकता है, इसलिए जानिए कंसीलर लगाते समय होने वाली कुछ सामान्य गलतियों से कैसे बचें.
Picture Credit: AI
गलत शेड का कंसीलर चुनना – कंसीलर का शेड आपकी स्किन टोन से मेल खाना चाहिए। हल्का कंसीलर डार्क सर्कल्स को और गहरा बना सकता है, जबकि बहुत गहरा कंसीलर पिगमेंटेशन को कवर नहीं कर पाता.
Picture Credit: AI
बहुत ज्यादा कंसीलर लगाना – बहुत ज्यादा कंसीलर लगाने से यह सेट नहीं हो पाता और यह झुर्रियों में भर सकता है. सिर्फ उतना ही कंसीलर लगाएं जितना ज़रूरी हो.
Picture Credit: AI
ब्लेंड न करना – कंसीलर लगाकर उसे अच्छे से ब्लेंड करना बहुत जरूरी है. अगर कंसीलर को ठीक से मिक्स नहीं किया जाएगा, तो यह आपकी त्वचा से बाहर दिखेगा और मेकअप का लुक अस्वाभाविक लगेगा.
Picture Credit: AI
कंसीलर को आंखों के नीचे न लगाना – आंखों के नीचे हल्का कंसीलर न लगाना कंसीलर को सही से सेट नहीं होने देता, जिससे डार्क सर्कल्स और पिगमेंटेशन साफ दिख सकते हैं.
Picture Credit: AI
स्मज करना – कंसीलर को लगाते वक्त उंगलियों से ज्यादा दबाव डालकर स्मज करना मेकअप को खराब कर सकता है. इसे हल्के हाथ से टैप करके ब्लेंड करें.
Picture Credit: AI
फाउंडेशन और कंसीलर का असंतुलन – अगर कंसीलर और फाउंडेशन दोनों अलग-अलग फॉर्मुले और शेड्स में हों, तो मेकअप असंयमित और अस्वाभाविक नजर आता है.
Picture Credit: AI