Skin care 4ITG 1742200000881

45 की उम्र में ही स्किन रहेगी 20 जैसी टाइट, इस उपाय से बढ़ेगा कोलेजन

17 Mar 2025

Credit: AI

uptak 1
Skin care 2ITG 1742200231908

बढ़ती उम्र के साथ स्किन ढीली होने लगती है, लेकिन अगर सही उपाय किए जाएं तो 45 की उम्र में भी स्किन 20 जैसी टाइट और ग्लोइंग रह सकती है.

Credit: AI

Skin care 3ITG 1742200277030

कोलेजन स्किन की टाइटनेस और यंग लुक का राज़ होता है. 25 की उम्र के बाद शरीर में कोलेजन प्रोडक्शन हर साल 1% कम हो जाता है. (स्रोत: Journal of Cosmetic Dermatology, 2021)

Credit: AI

Skin care 5ITG 1742200300258

स्किन टाइट और हेल्दी बनाए रखने के लिए "कोलेजन बूस्टिंग फूड्स" जैसे एलोवेरा, हड्डी का सूप (Bone Broth), सोया प्रोडक्ट्स और बेरीज़ को डाइट में शामिल करें.

Credit: AI

"विटामिन C और रेटिनॉल सीरम" स्किन को टाइट और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं. (स्रोत: American Academy of Dermatology, 2022)

Credit: AI

फेस योगा और मसाज स्किन को नेचुरली टाइट करने का बेस्ट उपाय हैं. हर दिन सिर्फ 10 मिनट का फेस योगा करने से स्किन कोलेजन बूस्ट होता है. (स्रोत: JAMA Dermatology, 2020)

Credit: AI

पर्याप्त नींद और हाइड्रेशन से स्किन टाइट बनी रहती है. रोज़ 7-8 घंटे की नींद और 3-4 लीटर पानी पीने से स्किन हेल्दी रहती है.

Credit: AI

सनस्क्रीन के बिना स्किन टाइट नहीं रह सकती! रोजाना SPF 30+ सनस्क्रीन लगाएं, क्योंकि 80% स्किन एजिंग सूरज की किरणों से होती है. (स्रोत: Skin Cancer Foundation)

Credit: AI