बढ़ती उम्र के साथ स्किन ढीली होने लगती है, लेकिन अगर सही उपाय किए जाएं तो 45 की उम्र में भी स्किन 20 जैसी टाइट और ग्लोइंग रह सकती है.
Credit: AI
कोलेजन स्किन की टाइटनेस और यंग लुक का राज़ होता है. 25 की उम्र के बाद शरीर में कोलेजन प्रोडक्शन हर साल 1% कम हो जाता है. (स्रोत: Journal of Cosmetic Dermatology, 2021)
Credit: AI
स्किन टाइट और हेल्दी बनाए रखने के लिए "कोलेजन बूस्टिंग फूड्स" जैसे एलोवेरा, हड्डी का सूप (Bone Broth), सोया प्रोडक्ट्स और बेरीज़ को डाइट में शामिल करें.
Credit: AI
"विटामिन C और रेटिनॉल सीरम" स्किन को टाइट और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं. (स्रोत: American Academy of Dermatology, 2022)
Credit: AI
फेस योगा और मसाज स्किन को नेचुरली टाइट करने का बेस्ट उपाय हैं. हर दिन सिर्फ 10 मिनट का फेस योगा करने से स्किन कोलेजन बूस्ट होता है. (स्रोत: JAMA Dermatology, 2020)
Credit: AI
पर्याप्त नींद और हाइड्रेशन से स्किन टाइट बनी रहती है. रोज़ 7-8 घंटे की नींद और 3-4 लीटर पानी पीने से स्किन हेल्दी रहती है.
Credit: AI
सनस्क्रीन के बिना स्किन टाइट नहीं रह सकती! रोजाना SPF 30+ सनस्क्रीन लगाएं, क्योंकि 80% स्किन एजिंग सूरज की किरणों से होती है. (स्रोत: Skin Cancer Foundation)
Credit: AI