गमले में ऐसे उगाएं हरी मटर, जानें सबसे आसान तरीका

12 Dec 2024

हरी मटर एक पौष्टिक और स्वादिष्ट सब्जी है जिसे आप आसानी से अपने घर में गमले में उगा सकते हैं.

Credit:AI

अगर आपके पास थोड़ी जगह और सही तरीका है तो ताजा और ऑर्गेनिक मटर उगाना बेहद आसान है.

Credit:AI

सबसे पहले 8-12 इंच गहरा और चौड़ा गमला चुनें ताकि मटर की जड़ें आसानी से फैल सकें. गमले में अच्छे जल निकासी के लिए छेद होना जरूरी है.

Credit:AI

फिर जैविक खाद और उपजाऊ मिट्टी का मिश्रण तैयार करें. मिट्टी में नमी बनाए रखें लेकिन पानी भरने से बचें.

Credit:AI

ताजा और अच्छे गुणवत्ता वाले मटर के बीज खरीदें. बीज को बोने से पहले रातभर पानी में भिगो दें ताकि अंकुरण तेजी से हो.

Credit:AI

गमले में मिट्टी भरें और 1-2 इंच गहरे छोटे गड्ढे बनाएं.प्रत्येक गड्ढे में एक-एक बीज डालें और हल्के से मिट्टी से ढक दें.

Credit:AI

बीज बोने के तुरंत बाद हल्का पानी दें. ध्यान रखें कि मिट्टी हमेशा हल्की नम रहे लेकिन गीली न हो.

Credit:AI

गमले को ऐसी जगह रखें जहां 4-6 घंटे की धूप मिले. जैसे-जैसे पौधे बढ़ते हैं उन्हें सहारा देने के लिए बांस की छोटी डंडियां या जाली का उपयोग करें.

Credit:AI

हर 15 दिनों में जैविक खाद डालें ताकि पौधों को आवश्यक पोषण मिलता रहे. नियमित रूप से पानी दें लेकिन ध्यान रखें कि अधिक पानी से पौधा सड़ सकता है.

Credit:AI

मटर के पौधे लगभग 60-70 दिनों में फसल देने लगते हैं. जब मटर के दाने गाढ़े हरे और परिपक्व हो जाएं, तो उन्हें तोड़ लें.

Credit:AI