हाई ब्लड प्रेशर के पेशेंट भूलकर भी ना पीएं चाय-कॉफी, जानें ये जरूरी बात

28 June 2024

हाई ब्लड प्रेशर स्वास्थ से जुड़ी एक गंभीर और बड़ी समस्या है. जब किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर बैलेंस नहीं रहता है तो हार्ट पर काफी असर पड़ता है.

credit:AI

ब्लड प्रेशर के हाई होने पर इलाज के साथ साथ खान पान पर  भी ध्यान देना जरूरी होता है.

credit:AI

ऐसे में आज आपको बताएंगे कि ब्लड प्रेशर के पेशेन्ट लोगों का चाय और कॉफी का सेवन करना चाहिए या नहीं.

credit:AI

हाई ब्लड प्रेशर के पेशेन्ट को कॉफी इग्नोर करनी चाहिए उनके स्वास्थ के लिए अच्छा नहीं है.

credit:AI

हाई बीपी के पेशेन्ट को ग्रीन टी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए यह उनके स्वास्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है.

credit:AI

वहीं दूध वाली चाय की बात करें तो इसे पीने से कोलेस्ट्रॉल काफी बढ़ता है.

credit:AI

मिल्क टी और कॉफी को स्वादिष्ट बनाने के लिए चीनी का इस्तेमाल करते हैं तो यह सेहत को बहुत नुकसान देता है.

credit:AI

एक्सपर्ट्स के मुताबिक चाय और कॉफी हाई बीपी वालों के लोए कोई विकल्प ही नहीं है उन्हें ग्रीन टी का ही सेवन करना चाहिए.

credit:AI