कोरियन लड़कियों जैसी चाहिए चमकदार स्किन तो फॉलों करें ये स्टेप्स

13 Nov 2024

सबसे पहले मेकअप और दिन भर की गंदगी को हटाने के लिए ऑयल-बेस्ड क्लींजर का उपयोग करें.

Credit:AI

इसके बाद वाटर-बेस्ड क्लींजर से चेहरा धोएं. यह स्किन को डीप क्लीन करता है.

Credit:AI

सप्ताह में 2-3 बार एक्सफोलिएशन करें. इससे डेड स्किन सेल्स हटते हैं और त्वचा सॉफ्ट व ग्लोइंग होती है.

Credit:AI

टोनर त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और इसे हाइड्रेट रखता है. इसके लिए हाइड्रेटिंग टोनर का चुनाव करें.

Credit:AI

विटामिन सी या हायल्यूरोनिक एसिड युक्त सीरम को स्किन पर लगाएं. इससे स्किन में चमक आती है और हाइड्रेशन भी बढ़ता है.

Credit:AI

स्किन को मुलायम बनाए रखने के लिए हल्के मॉइश्चराइजर का उपयोग करें. यह त्वचा में नमी बनाए रखता है.

Credit:AI

सुबह के समय सनस्क्रीन जरूर लगाएं. इससे त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव मिलता है और त्वचा पर दाग-धब्बे नहीं होते.

Credit:AI

हफ्ते में 1-2 बार हाइड्रेटिंग फेस मास्क लगाएं. यह त्वचा को डीप मॉइश्चर देता है और इसे ग्लोइंग बनाता है.

Credit:AI

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और हरी सब्जियां, फल और नट्स का सेवन करें.  इससे त्वचा को अंदर से पोषण मिलता है.

Credit:AI

रात में सोने से पहले स्किन को क्लींजर, सीरम और मॉइश्चराइजर से हाइड्रेट करें. यह रातभर में त्वचा को रिपेयर और रिफ्रेश करता है.

Credit:AI

इन स्टेप्स को फॉलो कर आप कोरियन ग्लास स्किन जैसा नैचुरल ग्लो पा सकते हैं. नियमित रूप से स्किन केयर रूटीन अपनाने से आपकी त्वचा स्वस्थ और खूबसूरत दिखेगी.

Credit:AI