करवा चौथ पर नई दुल्हन पहनें ऐसे स्टाइलिश लहंगे

15 Oct 2024

करवा चौथ का त्योहार हर नवविवाहित दुल्हन के लिए बेहद खास होता है. इस दिन हर नई दुल्हन अपने लुक को लेकर उत्साहित रहती हैं और चाहती हैं कि वह सबसे अलग और खूबसूरत दिखें.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

इस मौके पर एक स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लहंगा आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है. अगर आप भी इस करवा चौथ पर स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस तरह का लहंगा कैरी कर सकती हैं.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

रेड और गोल्डन का कॉम्बिनेशन करवा चौथ के लिए एकदम परफेक्ट होता है. लाल रंग शुभता और प्यार का प्रतीक माना जाता है और गोल्डन वर्क इसे रॉयल लुक देता है.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

अगर आप कुछ मॉडर्न और हल्का पहनना चाहती हैं तो पेस्टल शेड्स का लहंगा आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. पेस्टल कलर्स जैसे पीच, बेबी पिंक, मिंट ग्रीन और पाउडर ब्लू इस सीजन में बहुत ट्रेंड कर रहे हैं.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे में एक फ्रेश और रोमांटिक फील होती है, जो नई दुल्हन के लिए एक परफेक्ट चॉइस है. फ्लोरल डिजाइन्स हल्के और सौम्य होते हैं और इन्हें ब्राइट या पेस्टल कलर्स में चुना जा सकता है.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

अगर आप अपने लहंगे में थोड़ा ड्रामा और फ्लेयर चाहती हैं तो रफल लहंगा एक बेहतरीन ऑप्शन है. रफल डिटेलिंग आपके लहंगे को फन और ट्रेंडी लुक देती है. आप इसे पेस्टल या ब्राइट कलर्स में चुन सकती हैं.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

मिरर वर्क का लहंगा एक शानदार और ग्लैमरस ऑप्शन है. यह आपको एक चमकदार और एथनिक लुक देगा, जो करवा चौथ के उत्सव के लिए एकदम परफेक्ट है. मिरर वर्क का लहंगा हल्के या ब्राइट कलर्स में चुन सकती हैं.

Credit:तमन्ना/इंस्टा

अगर आप कुछ रॉयल और ट्रेडिशनल पहनना चाहती हैं, तो बनारसी सिल्क लहंगा आपके लिए परफेक्ट रहेगा. बनारसी लहंगा अपनी बारीक जरी वर्क और शानदार बनावट के लिए जाना जाता है. इस लहंगे को हैवी ज्वैलरी और बन हेयरस्टाइल के साथ पहनें जिससे आपका लुक बेहद रॉयल और ग्रेसफुल लगेगा.

Credit:तमन्ना/इंस्टा