गमले में उगा सकते हैं अनार, कुछ समय बाद आने लगेगा फल

14 Nov 2024

अगर आप अपने घर में गमले में अनार का पौधा उगाना चाहते हैं, तो यह संभव है और इसके लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है.

Credit:AI

अनार के पौधे को उगाने के लिए 12 से 16 इंच गहरे और चौड़े गमले का चयन करें ताकि जड़ें अच्छे से फैल सकें और पौधे को पर्याप्त जगह मिल सके.

Credit:AI

अनार के पौधे के लिए हल्की और उपजाऊ मिट्टी सबसे अच्छी होती है. गमले की मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं, जिससे पौधे को अच्छे पोषक तत्व मिल सकें.

Credit:AI

अनार उगाने के लिए आप बीज से या कटिंग से शुरुआत कर सकते हैं. कटिंग से पौधा जल्दी बढ़ता है और बीज से उगाने पर थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है. कटिंग के लिए स्वस्थ पौधे से एक शाखा लें और उसे गमले में रोपित करें.

Credit:AI

अनार के पौधे को दिनभर में 6-8 घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है. इसलिए गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां पर्याप्त धूप मिल सके. धूप पौधे के विकास और फूल-फल के लिए जरूरी है.

Credit:AI

अनार के पौधे को नियमित पानी देना जरूरी है, खासकर गर्मियों में। ध्यान रखें कि मिट्टी में नमी बनी रहे, लेकिन पानी का जमाव न हो. सर्दियों में पानी की मात्रा कम कर दें.

Credit:AI

हर 1-2 महीने में पौधे में जैविक खाद डालें ताकि पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलते रहें. पौधे में फूल और फल लगने के समय पोटाश युक्त उर्वरक डाल सकते हैं.

Credit:AI

अनार के पौधे की नियमित छंटाई से यह घना और स्वस्थ बना रहता है. इससे नए शाखाएं निकलती हैं और फलने की प्रक्रिया में मदद मिलती है.

Credit:AI

अनार के पौधे को ठंड से बचाना जरूरी है. अगर ठंड ज्यादा हो तो पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां ठंडी हवा न पहुंचे या किसी प्लास्टिक शीट से गमले को ढक सकते हैं.

Credit:AI

अनार का पौधा गमले में धीरे-धीरे बढ़ेगा और लगभग 2-3 साल में फल देने लगेगा. थोड़े धैर्य और देखभाल से आप अपने घर में ही ताजे अनार का स्वाद ले सकते हैं.

Credit:AI