shalini 8ITG 1744351739510

स्किन ब्यूटी के लिए बेस्ट है चावल का पानी, जानें कैसे

11 April 2025

uptak 1
put one hand on one cheekkorean woman wearing cute clothes and fresh clothesa look like an idolbe 677895213ITG 1744351508317

चावल के पानी को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है. लेकिन असल में ये सेहत और स्किन के लिए एक प्राकृतिक औषधि जैसा है.

Credit:AI

WhatsApp Image 2024 07 22 at 115658 AMITG 1744351509673

इसमें मौजूद विटामिन B, E, ऐमिनो एसिड और एंटीऑक्सिडेंट्स इसे बेहद फायदेमंद बनाते हैं.

Credit:AI

WhatsApp Image 2024 07 22 at 115731 AMITG 1744351511027

चावल के दानों में 75-80 प्रतिशत स्टार्च होता है. इसमें कई तरह के विटामिन और खनिज मौजूद होते हैं.

Credit:AI

चावल का पानी बनाने का सबसे सही तरीका उसे भिगोना है. इसके लिए सबसे पहले ½ कप कच्चा चावल लें और उसे साफ कर लें. चावल को 2-3 कप पानी के साथ एक कटोरे में रखें 30 मिनट तक भीगने के लिए छोड़ दें. इसके बाद चावल के पानी को एक साफ कटोरे में छान लें.

Credit:AI

वहीं, फर्मेंटेट चावल के पानी में सादे चावल के पानी की तुलना में अधिक तत्व होते हैं. 2012 के एक अध्ययन के अनुसार, फर्मेंटेड चावल में एंटीऑक्सिडेंट की मात्रा अधिक होती है जो बालों और स्किन को स्वस्थ रखते हैं.

Credit:AI

फर्मेंटेड राइस वॉटर बनाने के लिए चावल को एक कप पानी में भिगोकर 2 दिनों के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसमें अपनी पसंद का कोई भी एशेंशियल ऑइल मिलाकर बालों में लगाएं.

Credit:AI