बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा दिशा पाटनी ने हाल ही में अपने फॉर्मल लुक से फैंस को चौंका दिया.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
दिशा ने ब्लैक ब्लेजर और ट्राउजर में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिसमें उनका बॉसी और क्लासी अंदाज देखने को मिल रहा है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
दिशा पाटनी ने इस फॉर्मल लुक को एक स्लीक ब्लैक ब्लेजर और मैचिंग ट्राउजर के साथ कैरी किया है जो उन्हें एक पावरफुल और प्रोफेशनल वाइब दे रहा है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
इसके साथ उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज और बालों को पीछे बन बना रखा है जो उनके लुक को और भी ज्यादा एलीगेंट बना रहा है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
तस्वीरों में दिशा ने सिंपल लेकिन प्रभावशाली आउटफिट चुना है, जो ऑफिस मीटिंग या प्रेजेंटेशन के लिए परफेक्ट है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
दिशा की इस पोस्ट पर फैन्स ने जमकर प्यार बरसाया है. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए "बॉसी और गॉर्जियस!", जबकि कुछ ने इसे "ऑफिस वियर गोल्स" बताया है.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
अगर आप दिशा पाटनी के इस लुक को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो हाई-क्वालिटी ब्लैक ब्लेजर और ट्राउजर चुनें. आउटफिट के साथ न्यूड या ब्लैक हील्स पेयर करें.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा
मिनिमल मेकअप और एक वॉच जैसी एक्सेसरीज से लुक को पूरा करें.
Credit:दिशा पाटनी/इंस्टा