किचन में रखी इन चीजों से पा सकते हैं कोरियन ग्लास स्किन

18 Dec 2024

कोरियन ग्लास स्किन यानी साफ, चमकदार और बेदाग त्वचा हर किसी का सपना होती है. इसे पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं, बल्कि आपकी किचन में मौजूद प्राकृतिक सामग्रियां ही काफी हैं.

Credit:AI

ये घरेलू चीजें त्वचा को पोषण देती हैं और उसे प्राकृतिक रूप से निखारती हैं. आइए जानते हैं किचन की किन चीजों से आप कोरियन ग्लास स्किन पा सकते हैं.

Credit:AI

हल्दी और शहद- हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को साफ और दाग-धब्बों से मुक्त बनाते हैं। शहद त्वचा को नमी और ग्लो देता है. 1 चम्मच हल्दी में 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें.

Credit:AI

एलोवेरा जेल- एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे मुलायम बनाता है। यह झुर्रियां और मुंहासों को कम करने में भी सहायक है.

Credit:AI

दही और बेसन- दही त्वचा को नमी प्रदान करता है और बेसन त्वचा से डेड सेल्स हटाकर उसे एक्सफोलिएट करता है. 2 चम्मच दही में 1 चम्मच बेसन मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें.

Credit:AI

गुलाबजल- गुलाबजल त्वचा को टोन करता है और इसे ठंडक पहुंचाता है. गुलाबजल को कॉटन पैड पर लगाकर त्वचा को साफ करें.

Credit:AI

नारियल का तेल- नारियल का तेल त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है और डलनेस दूर करता है. सोने से पहले हल्के हाथों से तेल की मालिश करें और सुबह चेहरा धो लें.

Credit:AI

ग्रीन टी- ग्रीन टी के एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को डिटॉक्स करते हैं और उसे चमकदार बनाते हैं. ग्रीन टी को ठंडा करके कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें.

Credit:AI

खीरा- खीरा त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान करता है। यह त्वचा को टोन करता है और डार्क सर्कल्स कम करता है. खीरे का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.

Credit:AI