घर पर ही कर सकते हैं सैलून जैसे ब्राउन हेयर अपनाएं ये टिप्स

15 Sept 2024 

आज कल लोगों के बीच हेयर कलर करने का एक ट्रेड शुरु हो गया है और हर कोई अपने बालों को अलग लुक देना चाहते है

Credit: AI 

हम लोग हमेशा अपने बालों को बिना किसी नुकसान के शाइनी ब्राउन कलर में बदलना चाहते है लेकिन डैमेज होने से डरते है

Credit: AI 

आज हम आपको एक इंटरेस्टिंग तकनीक बताया जा रहे है जिससे बड़ी आसानी से अपने बालों को ब्राउन कर सकते है

Credit: AI 

 कॉफी एक  नेचुरल  चीज है जो बालों को किसी तरह से भी नुकसान नहीं पहुंचाती जिससे बिना किसी नुकसान से आप अपने बालों को ब्राउन बना सकते है

Credit: AI 

कॉफी  में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता जो आपके बालों में शाइन लाने का काम कर सकते है और  हेयर कलर  के रूप में इस्तेमाल करके आपको सैलून जैसा इफेक्ट मिलेगा

Credit: AI 

आप कॉफी का हेयर मास्क बनाकर अपने बालों का रंग बदल सकते है और बाल डैमेज भी नहीं होंगे

Credit: AI 

इसे हेयर मास्क को बनाने के लिए कॉफी , कोको पाउडर और दही के अच्छे तरीके से मिलाकर पहले हाथ पर स्किन पैच टेस्ट कर लें

Credit: AI 

बालों 1 घंटे के लिए इस मिक्सर को  लगाकर बैठ जाएं जिससे आपके बाल मुलायम और गहरे  भूरे रंग के हो जाएं

Credit: AI