भारत को दूसरा टी20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद विराट कोहली ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
Credit: विराट कोहली ट्विटर हैंडल.
शनिवार को भारत ने जब T20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया तो विराट की खुशी देखते ही बनती थी.
Credit: Sports Tak X Handle
इस बीच अनुष्का शर्मा का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आया है, जिसमें वो विराट को लेकर प्यार लुटा रही हैं.
Credit: अनुष्का शर्मा/ Insta
अनुष्का ने इस पोस्ट में लिखा है कि I love this man. फिर उन्होंने सेलिब्रेशन के लिए विराट से स्पार्कलिंग वॉटर मांगा है.
Credit: अनुष्का शर्मा/ Insta
स्पार्कलिंग वॉटर (Sparkling Water) आजकल का ट्रेंड है. यह सादे पानी से अलग होता है.
Credit: AI
क्या यह सादे पानी की तुलना में ज्यादा हेल्दी है? ऐसा क्या खास है स्पार्कलिंग वॉटर में? आइए बताते हैं.
Credit: AI
ये खास पानी बुलबुलों वाला होता है. असल में इसे कार्बोनेटेड वॉटर के नाम से भी जाना जाता है.
Credit: AI
इस पानी में जिसमें दबाव के साथ कार्बन डाइऑक्साइड गैस डाली जाती है, जिससे बुलबुले बनते हैं.
Credit: AI
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में क्लिनिकल डाइटीशियन के हवाले से इसे स्वास्थ्य के लिए बेहतर बताया गया है.
Credit: AI
रिपोर्ट के मुताबिक स्पार्कलिंग वॉटर इम्यून सिस्टम, स्किन की हेल्थ और पाचन के लिए बेहतर माना जाता है.
Credit: AI
विराट और अनुष्का अक्सर पोस्ट मैच ड्रिंक में इसे एंजॉय करते दिख सकते हैं, जिसका जिक्र अभिनेत्री पहले भी अपनी इंस्टा पोस्ट में कर चुकी हैं.
Credit: अनुष्का शर्मा/ Insta