BJP सांसद वरुण गांधी की लव स्टोरी है काफी फिल्मी, बचपन की दोस्त से रचाई शादी

Arrow

फोटो: यूपी तक

पीलीभीत से BJP सांसद वरुण गांधी ने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इनमें से कुछ अच्छे पल भी रहे जैसे कि उनकी लव स्टोरी जो काफी फिल्मी है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

आपको बता दें कि वरुण ने अपने बचपन की दोस्त यामिनी राय चौधरी से शादी की है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

वरुण गांधी और यामिनी राय चौधरी का परिवार एक दूसरे के नजदीक था और दोनों बचपन से ही दोस्त थे.

Arrow

फोटो: यूपी तक

हालांकि पढ़ाई के सिलसिले में दोनों में दूरी आ गई थी, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों की दोस्ती परवान चढ़ने लगी.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बता दें कि दोनों को रिश्ते में वरूण की नानी का अहम रोल रहा है.

Arrow

फोटो: यूपी तक

वरुण गांधी की नानी जब कैंसर से पीड़ित थीं, तब उनका ज्यादा समय अपनी नानी की सेवा में गुजरता था.

Arrow

फोटो: यूपी तक

इसी दौरान यामिनी ने वरुण को कॉफी पर इनवाइट किया, लेकिन वरुण अपनी नानी की बीमारी की वजह से नहीं जा पाए.

Arrow

फोटो: यूपी तक

बस फिर क्या था यामिनी वरुण से मिलने नानी के घर पहुंच गईं और कॉफी बना कर पिलाई और यह रिश्ता यहीं से और गहरा होता चला गया.

Arrow

फोटो: यूपी तक

कहा जाता है कि तभी वरूण की नानी ने उनसे शादी कर लेने की बात कही थी. इसपर वरुण गांधी ने कहा...'सांसद बन जाऊं फिर कर लुंगा.'

Arrow

फोटो: यूपी तक

गौरतलब है कि वरूण 2009 में चुनाव जीते और 6 मार्च 2011 को उन्होंने शादी कर अपनी नानी का वादा भी पूरा कर लिया.

Arrow

📷 गर्मी फिर करेगी टॉर्चर! IMD ने जारी किया UP के इन 15 जिलों में लू का येलो अलर्ट

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें