गधी के दूध के शुरू हो गए हैं चर्चे, 7000 रुपए लीटर बिकता है, इन वजहों से है खास

Arrow

फोटो: यूपी तक 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मेनका गांधी का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Arrow

फोटो: यूपी तक 

इसमें मेनका गांधी यह कहते हुए नजर आ रहीं कि 'गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है.'

Arrow

फोटो: यूपी तक 

मेनका गांधी के मुताबिक, दिल्ली में गधे के दूध का साबुन 500 रुपये में एक बिक रहा है.

Arrow

फोटो: यूपी तक 

बता दें कि इस बयान की जब यूपी तक ने पड़ताल की तो पता चला कि बाजार में गधी का दूध '7000 रुपये लीटर तक बिक रहा है.'

Arrow

फोटो: यूपी तक 

साथ ही इस दूध की मदद से बेंगलुरु स्थित एक फर्म व्यापक रेंज में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स बना रही है.

Arrow

फोटो: यूपी तक 

इस दौरान हमें कुछ ऐसे लोगों का भी पता चला जो IT जैसी कम्पनी को छोड़कर डंकी मिल्क बिजनेस कर रहे हैं.

Arrow

फोटो: यूपी तक 

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की वेबसाइट के अनुसार, इस दूध में लो फैट, लो कोलेस्ट्रॉल होता है.

Arrow

फोटो: यूपी तक 

इसके साथ ही दूध में प्रोटीन, कैल्शियम, सेलेनियम, विटामिन डी-3, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीवायरल, एंटीफंगल तत्व भी पाए जाते हैं.

Arrow

गधी के दूध का साबुन औरत को सुंदर बनाता है? ₹7,000 लीटर बिकता है, जानें इसकी खासियत

यहां पढ़ें

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें