3 महीने में फ्लूएंट इंग्लिश स्पीकिंग के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

28 June 2024

आज के समय में इंग्लिश बोलना और उसे समझ पाना काफी जरूरी स्किल है.

credit:AI

किसी अच्छी कॉर्पोरेट कंपनी में काम करने के साथ आपकी इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स भी अच्छी होनी चाहिए.

credit:AI

अच्छी इंग्लिश आने से आपका कॉन्फिडेन्स भी बढ़ता है.

credit:AI

ऐसे में आप इन पांच तरीकों से अपनी  इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं.

credit:AI

इंग्लिश सुनने की आदत डालें ऐसे में आपकी कैबलरी और  प्रोनंसिएशन अच्छा होता है और इंग्लिश जल्दी सीखने में आसानी होती है.

credit:AI

अच्छी इंग्लिश सुनने के बाद उसको बच्चों की तरह नकल करके बोलने की कोशिश करें. इससे आपके इंग्लिश बोलने की अच्छी प्रैक्टिस होगी.

credit:AI

रोजाना नॉवेल या कोई भी बुक पढ़ने की आदत डालें. पढ़ने से आपकी लैंग्वेज स्किल्स डेवलप होती है.

credit:AI

इसके बाद खुद से सवाल पूछ कर देंखे ताकी पता चले आपने क्या सिखा है.

credit:AI

कई लोग किसी के भी सामने इंग्लिश बोलने में हीचकिचाते हैं .इस हीचकिचाहट को दूर करने के लिए मिरर के सामने प्रैक्टिस करें.

credit:AI