MBA करती थीं स्वाति, दयाशंकर लखनऊ में थे छात्र नेता, दोनों के मिलने-बिछड़ने की पूरी दास्तां

Arrow

फोटो:  दयाशंकर सिंह ट्विटर

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह और योगी कैबिनेट की पूर्व मंत्री स्वाति सिंह का तलाक हो गया है. 

Arrow

फोटो:  स्वाति सिंह ट्विटर

22 साल पहले जिस रिश्ते की शुरुआत प्रेम की बुनियाद पर हुई थी, उसका अब अंत हो गया है.

Arrow

फोटो:  स्वाति सिंह ट्विटर

बताया जा रहा है कि दोनों कई सालों से अलग रह रहे थे, लेकिन अब दोनों कानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं.

Arrow

फोटो:  दयाशंकर सिंह ट्विटर

आपको बता दें कि दयाशंकर सिंह और स्वाती सिंह के बीच रिश्तों की शुरुआत एबीवीपी से हुई थी. दोनों उसमें सक्रिय थे.

Arrow

बताया जाता है कि स्वाति सिंह इलाहाबाद में MBA की पढ़ाई कर रही थीं और दयाशंकर सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में अग्रिम पंक्ति के नेता थे.

Arrow

फोटो:  दयाशंकर सिंह ट्विटर

दोनों बलिया के ही रहने वाले थे, इसलिए उनके रिश्ते और प्रगाढ़ हो गए और 18 मई 2001 को दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया.

Arrow

फोटो:  स्वाति सिंह ट्विटर

मगर पिछले कई सालों से दोनों अलग-अलग रह रहे थे. कुछ समय पहले स्वाती सिंह ने मंत्री ने दयाशंकर सिंह पर घरेलू हिंसा जैसे आरोप भी लगाए थे.

Arrow

फोटो: दयाशंकर सिंह ट्विटर

वहीं, मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वाति सिंह की बढ़ी हुई राजनीतिक महत्वाकांक्षा तलाक के पीछे की वजह बताया है.

Arrow

काशी के नाम एक और उपलब्धि, बनारसी पान और लंगड़ा आम को मिला GI टैग

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें