धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. लेकिन कुछ आदतें और स्वभाव ऐसे होते हैं जिनके कारण धन आने के बाद भी टिकता नहीं है.
Credit:AI
आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताया है जिनसे मां लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती हैं.
Credit:AI
चाणक्य के अनुसार, आलस्य व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन होता है. जो लोग मेहनत करने से कतराते हैं और समय को व्यर्थ करते हैं उनके पास कभी भी स्थायी रूप से धन नहीं टिकता.
Credit:AI
कड़वी बात बोलने वाले इंसान के पास पैसा नहीं रुक पाता. सत्य और मीठा बोलने वाले व्यक्ति पर लक्ष्मी की कृपा होती है.
Credit:AI
चाणक्य के मुताबिक दिन निकलने के बाद यानी सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच के समय में सोने वाले इंसान के पास पैसा नहीं रुकता, लक्ष्मी नहीं ठहरती.
Credit:AI
लक्ष्मी के ठहरने के संदर्भ में मैले दांत वाले व्यक्ति का भी जिक्र किया गया है. चाणक्य के मुताबिक मैले दांत वाले लोगों के पास भी लक्ष्मी नहीं रुकतीं
Credit:AI
स्वच्छता को मां लक्ष्मी के आने का प्रमुख कारण माना जाता है. जिस घर या व्यक्ति के पास साफ-सफाई नहीं होती, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता.
Credit:AI