घर में उगाएं धनिया, बिल्कुल आसान है तरीका

25 sep 2024

किसी भी सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें धनिये का इस्तेमाल किया जाता है.

Credit:AI

आज हम आपको धनिया उगाने का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से घर में ही धनिया उगा सकते हैं.

Credit:AI

अगर आप धनिया उगाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके बीज चाहिए होंगे.

Credit:AI

आप खड़ा धनिए का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. धनिया के बीजों को पतला-पतला बिखेरकर बोएं.

Credit:AI

धनिया को खुले में बोएं, जहां मिट्टी से पानी की निकासी हो.

Credit:AI

धनिया के बीजों को अंकुरित होने में एक से तीन सप्ताह लगते हैं. इस बीच धनिया में पानी न डालें.

Credit:AI

कुछ इस तरह आप अपने गमलों में भी धनिया उगा सकते हैं.

Credit:AI

इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है.

Credit:AI